Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 6 जालीघर में रहनेवाले सभी जीव एक-दूसरे के मित्र बन गए थे, पर कुब्जा के साथ ऐसा संभव क्यों नहीं हो पाया?

Class 7 - Hindi - नीलकंठ Page 116"

Answers

Answered by nikitasingh79
131
जाली घर में रहने वाले सभी जीव अलग अलग प्रकृति और स्वभाव के होने पर भी उनमें मित्रता थी। सब एक दूसरे के साथ मिल जुल कर रहते थे। कुब्जा को जब जाली घर में छोड़ा गया उसकी किसी से भी मित्रता नहीं हुई क्योंकि उसका स्वभाव उसके नाम के अनुरूप था। वह ईष्यालु और झगड़ालू थी। वह सबसे लड़ती थी विशेष रूप से वह राधा की शत्रु थी। इसलिए उसकी अन्य जीवों से मित्रता नहीं हो सकी।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by sakhisinghrathore
10

Answer:

उत्तर:- जालीघर में रहने वाले सभी जीव-जंतु एक दूसरे से मित्रता का व्यवहार करते थे। खरगोश, तोते, मोर, मोरनी सभी मिल-जुलकर रहते थे। लेकिन कुब्जा का स्वभाव मेल-मिलाप वाला था ही नहीं।

Similar questions