Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 7:
कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही है?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter कैदी और कोकिला

Answers

Answered by nikitasingh79
467
कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने ‘कैदी और कोकिला’ कविता के माध्यम से कवि ने तत्कालीन ब्रिटिश शासकों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन करने वाले देशभक्तों पर किए जाने वाले अत्याचारों का वर्णन किया है। कवि ने बताया है कि स्वतंत्रता सेनानी जेल में बंद होने पर भी अपना साहस और हिम्मत नहीं खोते थे तथा महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए अहिंसा आंदोलन में अपना पूरा योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।इस कविता में कवि ने जेल में एकांत और उदास जीवन व्यतीत करते हुए कोयल से अपने हृदय की पीड़ा और असंतोष का भाव व्यक्त किया  था। कवि ने इस कविता में कैदियों को कारागार में दिए जाने वाले तरह-तरह के कष्टों और दुखों की ओर भी संकेत किया है।

उत्तर :-
कवि को कोयल से ईष्र्या इसलिए हो रही है क्योंकि कवि के अनुसार कोयल को हरे भरे पेड़ों  की हरी-भरी शाखाओं पर रहने का मौका मिलता है, जबकि वह 10 फुट की अंधेरी जेल में रह रहा है ।‌वह तो सारे आकाश में उड़ने के लिए आजाद है जबकि कवि के पास काल कोठरी का छोटा सा स्थान है। कोयल का कूकना मधुर गीत कहलाता है जबकि कवि का रोना भी एक गुनाह माना जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by visheshgour
8

Answer:

कवि की कोयल से ईर्ष्या का मुख्य कारण उसकी स्वच्छंदता से है। वह आकाश में स्वतंत्रता से उड़ान भर रही है और कवि जेल की काल कोठरी में बंद है। कोयल गाकर अपने आनंद को प्रकट कर सकती है पर कवि के लिए तो रोना भी एक बड़ा गुनाह है जिसके लिए उसे दंड भी मिल सकता है।

Similar questions