Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 7 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए − क्या कवि की यह प्रार्थना आपको अन्य प्रार्थना गीतों से अलग लगती है? यदि हाँ, तो कैसे?

Class 10 - Hindi - आत्मत्राण Page 49"

Answers

Answered by nikitasingh79
33
कवि की यह प्रार्थना अन्य प्रार्थना गीतों से अलग है। अन्य प्रार्थना गीतों में ईश्वर से अपना कल्याण करने की प्रार्थना की जाती है किंतु इस प्रार्थना गीत में कभी खुद संघर्ष करके मुसीबतों का सामना करना चाहता है। दूसरे प्रार्थना गीतों में स्वयं को दीन-हीन दिखाकर ईश्वर से उद्धार करने की प्रार्थना की जाती है। लेकिन इस प्रार्थना में कवि ने ईश्वर से कुछ ना करने को कहा है। वह केवल इतना चाहता है कि ईश्वर उसकी आत्मिक और नैतिक शक्ति बनाए रखें अन्य प्रार्थनाओं के उलटे इस प्रार्थना में कवि ने अपना सारा बोझ ईश्वर पर नहीं डाला। कवि अपनी सहायता खुद करना चाहता है। वह केवल इतना चाहता है कि भगवान उसके आसपास रहे और उसे उसका मात्रा एहसास होता रहे। इस प्रार्थना की यही विशेषताएं इसे अन्य प्रार्थना गीतों से अलग करती हैं।==========================================================
Hope this will help you...
Answered by maheshgoyal145220
16
This will help you ...
Attachments:
Similar questions