Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 7:
स्वाधीनता आंदोलन को आगे बढ़ाने में इस प्रकार के लेखन की क्या भूमिका रही होगी?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

Answers

Answered by nikitasingh79
41
‘नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया’ चपला देवी द्वारा रचित रिपोर्ताज है ,जिसमें लेखिका ने सन १८५८ की क्रांति के नेता धुंधपंत नाना साहब की पुत्री मैना को अंग्रेजों द्वारा जलाकर मार डालने की घटना का हृदयस्पर्शी वर्णन किया गया है। बालिका मैना के बलिदान की कहानी हमारे लिए गौरव की बात है ऐसी गौरवशाली एवं विस्तृत परंपरा से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से इस रचना को प्रस्तुत किया गया है।

उत्तर :-
इस तरह के लेख स्वाधीनता आंदोलन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते होंगे।इस प्रकार के लेखों से स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेने वालों को अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र कराने के लिए आत्म बलिदान देने की प्रेरणा प्राप्त हुई होगी। इन लेखों को पढ़कर जनसमूह अंग्रेजों की निर्दयता से परिचित होकर उसके विरोध क्रोध से भर जाता होगा।अनेक भारतवासी ऐसी लेखों को पढ़कर स्वाधीनता आंदोलन में कूद पड़े होंगे। उन्होंने निडरता पूर्वक विदेशी शक्तियों का डटकर मुकाबला किया होगा।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by anu522
18
heya..

your ans is in pic.

hope helped.
Attachments:
Similar questions