Question 8:
'इतना तो हो ही गया कि नौ दस प्राणियों की जान बच गई। वे सब तो आशीर्वाद देंगें' - मोती के इस कथन के आलोक में उसकी विशेषताएँ बताइए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter दो बैलों की कथा
Answers
Answered by
237
प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ में मनुष्य के पशु प्रेम तथा पुरुषों का अपने स्वामी के प्रति लगाव का सजीव चित्रण किया गया है। पशु अपने मालिक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। हीरा - मोती की झूरी से प्रेम यही सिद्ध करता है। लेखक ने मूक पशुओं की एक दूसरे के प्रति सद्भावनाओं तथा स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष का भी स्वाभाविक वर्णन किया है।
उत्तर :-
इस कथन से स्पष्ट होता है कि मोती में परोपकार और दया की भावना है। वह कांजीहौस के बाड़े की कच्ची दीवार तोड़ देता है जिससे नौ - दस जानवर निकल कर भाग जाते हैं। गधों को तो वह स्वयं धक्के देकर बाहर निकालता है। मोती सच्चा मित्र भी है। हीरा की रस्सी वह तोड़ नहीं सका था इसलिए वह स्वयं बड़े से भागकर नहीं गया बल्कि हीरा के पास ही बैठा रहा और सुबह होने पर उसे भी चौकीदार ने मोटी रस्सी से बांध दिया और बहुत मारा।
मोती बहादुर भी है। अपने बल पर वह सींग मार मारकर बाड़े की कच्ची दीवार तोड़ देता है जिससे बाडे़ में कैद जानवर बाहर भाग जाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
इस कथन से स्पष्ट होता है कि मोती में परोपकार और दया की भावना है। वह कांजीहौस के बाड़े की कच्ची दीवार तोड़ देता है जिससे नौ - दस जानवर निकल कर भाग जाते हैं। गधों को तो वह स्वयं धक्के देकर बाहर निकालता है। मोती सच्चा मित्र भी है। हीरा की रस्सी वह तोड़ नहीं सका था इसलिए वह स्वयं बड़े से भागकर नहीं गया बल्कि हीरा के पास ही बैठा रहा और सुबह होने पर उसे भी चौकीदार ने मोटी रस्सी से बांध दिया और बहुत मारा।
मोती बहादुर भी है। अपने बल पर वह सींग मार मारकर बाड़े की कच्ची दीवार तोड़ देता है जिससे बाडे़ में कैद जानवर बाहर भाग जाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
239
इतना तो हो ही गया कि 9 ,10 प्राणियों की जान बच गई वह सब आशीर्वाद देंगे मोती के इस कथन से हमें पता चलता है कि उसमें परोपकार की भावना है वह नीरिह् और विपत्ति में फंसे प्राणियों की मदद करने में विश्वास रखता है वह आशीर्वाद है उसे विश्वास है कि उसके द्वारा किए गए अच्छे कार्य का परिणाम भी अच्छा ही होगा.
Similar questions