Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 8:
महादेवी जी के इस संस्मरण को पढ़ते हुए आपके मानस-पटल पर भी अपने बचपन की कोई स्मृति उभरकर आई होगी, उसे संस्मरण शैली में लिखिए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter मेरे बचपन के दिन

Answers

Answered by nikitasingh79
112
उत्तर :-
मैं तब 8 वर्ष की थी जब माताजी के साथ मुंबई जा रही थी। पिताजी गाड़ी में बैठाकर चले गए थे। गाड़ी में बहुत भीड़ थी ।गर्मी का मौसम था। गाड़ी में लोग खचाखच भरे हुए थे ।मुझे बहुत प्यास लग रही थी। मैंने मां से पानी मांगा तो उन्हें याद आया कि पानी लाना तो वह भूल गई है। मैं प्यास से रोने लगी ।आसपास भी किसी के पास पानी नहीं था ।एक स्टेशन पर गाड़ी रुकी तो मां पानी लेने स्टेशन पर उतर गई। इसी बीच गाड़ी चल पड़ी।मां अभी तक लौट कर नहीं आई थी। मैं जो़र-जो़र से मां ,मां कहकर रो रही थी। आस-पास वाले मुझे चुप करा रहे थे। मैं और भी अधिक ज़ोर से रोने लगी कि पीछे से आकर मां ने मुझे पानी कहां ‘रोती क्यों है, ले पानी पी।’ मां दूसरे डिब्बे में चढ़ गई थी और डिब्बे आपस में जुड़े थे इसलिए वह मेरे तक आ पहुंची थी। यदि मां ने  आती तो? यह सोचकर ही मैं कांप उठती हूं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by aryanshkashyap0
9

Explanation:

महादेवी जी के इस संस्मरण को पढ़ते हुए आपके मानस-पटल पर भी अपने बचपन की कोई स्मृति उभरकर आई होगी, उसे संस्मरण शैली में लिखिए।

Similar questions