Question answers of वह तोड़ती पत्थर
Answers
कविता :- तोड़ती पत्थर
कवि :- सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
प्रश्न और उत्तर सहित :-
1) तोड़ती पत्थर में किसकी बात की गई है?
उत्तर :- तोड़ती पत्थर में एक मजदूर ' नारी '
जो पत्थर तोड़ रही है उसकी बात की गई
है ।
2) नारी ( पत्थर तोड़ते वक्त ) की दशा का
वर्णन कीजिए ।
उत्तर:- नारी इलाहाबाद के कड़ी धूप में , जहां
लू चल रहा है । उस वातावरण में नारी पत्थर
तोड़ती हुई कवि को नज़र आयी । उसके सर
से बार- बार पसीना टपक रहा था । वहां
आराम करने के लिए कोई छायादार पेड़ तक
नी है।
3) तोड़ती पत्थर कविता से कवि क्या
समझाना चाहता है ?
उत्तर ;- प्रस्तुत कविता के माध्यम से कवि ,
मेहनत करने वाली औरत की चित्र हमारे
समक्ष खींचते है । वह बताते है की किस
प्रकार वो महिला इतने कड़ी धूप में भी अपना
काम कर रही है । यहां उन्होंने महिला का
परिश्रम का बखान करते हुए , हमे परिश्रम के
विषय में बताया है । साथ ही परिश्रम को
अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है । कवि ने मजदूर
वर्ग की परिस्थितियों को हमारे सामने रखा है ।