Hindi, asked by anuranjanabokaro36, 1 month ago

Questions hindi
1. कौन लोग आलस करते हैं
2. आलस करने वाले लोग क्या कहते हैं
3. हम हम लोग क्या सोचकर किसी काम को करते हैं​

Answers

Answered by MohammadFazil123
2

Answer:

(1) जो सदैव काम से जी चुराते हैं।

(2) आलसी।

(3) हम लोग अपने कर्तव्यों को सोचकर काम करते हैं।

Answered by ranjeetcarpet
2

1. आदमी लोग आलस करते है. 3.डिमेंशिया किसी एक बीमारी का नाम नहीं है बल्कि ये कई बीमारियों या यूं कहें कि कई लक्षणों के समूह को दिया गया एक नाम है. अल्जाइमर इस तरह की सबसे प्रमुख बीमारी है जो बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करती है.2

Explanation:

2.आलस किसी भी काम में देर करने या उसके करने से बचने, बेदिली से करने या अपर्याप्त ढंग से करने को कहा जाता है। एक आलसी व्यक्ति जीवन में सक्रिय नहीं होता और समय पर अपना काम नहीं करता। इस स्वभाव के लोग काम से बचने के बहाने ढूँडते हैं या फिर अपना काम दूसरों से करवाते हैं। PLRASE MAKE AS BRANILST AND LIKE ALSO

Similar questions