quotation for Adarsh Vidyarthi
Answers
इस दुनिया में हर व्यक्ति एक विद्यार्थी या छात्र या शिक्षार्थी होता हैं, परन्तु हम उसे ही छात्र या विद्यार्थी मानते हैं जो किसी शैक्षिक संस्थान में पढाई करता हो. एक विद्यार्थी के जीवन को उसकी शिक्षा ही तय करती हैं. शिक्षा हमारे जीवन को खुशहाल बनाता हैं. इस पोस्ट में विद्यार्थी और शिक्षा पर कुछ बेहतरीन कोट्स दिए गये हैं आशा करता हूँ कि आपको पसंद आयेंगे.
Best Student Quotes in Hindi | श्रेष्ठ विद्यार्थी कोट्स हिंदी में
विद्यार्थी जीवन में व्यक्ति प्रति दिन कुछ न कुछ नया जरूर सीखता हैं.
प्रत्येक विद्यार्थी अलग होता हैं, हर एक की खूबियाँ और कमज़ोरियाँ अलग-अलग होती हैं इसलिए न तो किसी और से तुलना करे और न तो किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें.
विद्यार्थी जीवन सबसे सुनहरा दौर होता हैं, क्योकि इस दौर में न किसी बात की चिंता होती हैं, न मन में कटुता होती हैं.
विद्यार्थी जीवन में जरूरी है कि आप बुरी चीजों से बचे क्योकि इस उम्र में आपको सही या गलत में पूरी तरह फर्क करना नही आता हैं.
कोई भी व्यक्ति किसी का प्रतिद्वंदी नही होता हैं, इंसान अपने प्रयासों से आगे-पीछे होता हैं.
विद्यार्थी जीवन में कम लोगो से दोस्ती कीजिये और दोस्ती केवल अच्छे लोगो से कीजीये.
विद्यार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं.
पढ़ाई की उम्र में समय बर्बाद करने वाले लोगो अक्सर बर्बाद हो जाते हैं.
जिन्दगी की परीक्षा में ज्यादातर लोग दूसरों की नकल करते हैं, इसलिए वे असफल हो जाते हैं.
असफलता केवल यह सिद्ध करती हैं कि सफलता का प्रयत्न पूरे मन से नही हुआ.
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा ग्रहण करना सबसे बड़ी अच्छाई हैं और अशिक्षित होना सबसे बड़ी बुराई हैं.
एक विद्यार्थी का जीवन अनुभवों से भरा हुआ होता हैं जो जीवन में आगे बढ़ने में मदत करता हैं.
किसी रूप में ग्रहण की गयी शिक्षा व्यर्थ नही होती हैं.
जो समय और शिक्षा का सही उपयोग करता हैं वह निश्चित ही जीवन में आगे बढ़ता हैं.
शिक्षक और छात्र एक सिक्के के दो पहलू हैं.
गौर से देखा जाय तो प्रत्येक व्यक्ति एक विद्यार्थी हैं क्योकि हम पूरी जिन्दगी कुछ-न-कुछ जरूर सीखते रहते हैं.
आदर्श विद्यार्थी के लिए उद्धरण
हमारे देश का भविष्य होते है | जो अपने जीवन में अनुशासन के नियमों का पल करके चलते है, और अपने जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करते है |
आदर्श विद्यार्थी अपने जीवन में बहुत आगे तक जाता है| आदर्श का मतलब अच्छे आचरण और संस्कार वाले लोग होते है | जिसमें अनुशासन के सारे गुण होते है| जो अपने गुरुजनों, माता पिता और बड़ों की आज्ञा का पालन करता हो| जो लोग ओरों की सहायता करने में आगे हो | जो अपने शिक्षकों की आज्ञा का पालन करता है|
आदर्श लोग जो हर काम में आगे होते है अपनी जीवन में मेहनत से सब कुछ हासिल करते है और अपने पैरो में खड़े होते है|
आदर्श विद्यार्थी अपने जीवन समय और अपने नियमों के साथ चलते है | वह सब से अलग होते है , तभी वह आदर्श विद्यार्थी कहलाते है | सब की बातों को लेकर चलते है | आदर्श व्यक्ति हमेशा सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते में चलते है|