Science, asked by sharmakashish9457, 1 year ago

रैबीज रोग के कारण, बचाव, लक्षणों आदि के बारे में बताइए।

Answers

Answered by shishir303
2

रैबीज रोग के कारण — रैबीज रोग एक संक्रामक रोग है जो कुत्ते, बिल्ली, बंदर, लोमड़ी आदि जानवरों द्वारा काटने के कारण होता है। ये जानवर रैबीज नामक विषाणु से संक्रमित होतें हैं जो इनकी लार में पाया जाता है।

लक्षण — इस रोग के लक्षणों में तेज बुखार होना, भयंकर सिरदर्द होने लगना, बेचैनी होना, गले में रुकावट होना आदि है। इस रोग से ग्रस्त होने पर रोगी को पानी से भी डर लगने लगता है।

बचाव — अवारा पशु जिनसे ये रोग फैलता है जैसे कि कुत्ता, बिल्ली आदि, उनका टीकाकरण किया जाये ताकि वो रैबीज विषाणु से संक्रमित न हो पायें। ऐसे जानवरों से दूर रहें जिनके रैबीज होने की आशंका हो।

उपचार — एंटी रैबीज टीका लगवायें। यदि कोई रैबीज ग्रस्त जानवर काट ले तो तुरंत घाव को साफ पानी से धोयें। जिस जानवर ने काटा है उसके संपर्क में बिल्कुल भी न आयें।

Similar questions