Hindi, asked by abdullahbinjalil786, 1 year ago

'रॉबर्ट नर्सिंग होम में' पाठ का मूल संदेश क्या है? अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
48

“रॉबर्ट नर्सिंग होम” पाठ “कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर’ द्वारा रचित मर्मस्पर्शी एवं प्रेरणास्पद कहानी है।

“रॉबर्ट नर्सिंग होम” पाठ का मूल संदेश मानवता का संदेश देना है। यह पाठ सिखाता है कि यह सारे मानव एक समान है। मनुष्य स्वयं के बीच जो जाति, धर्म, देश, संस्कृति, भाषा, समाज आदि की दीवार घड़ी कर रखी है, वो ही सारे फसादों की जड़ है। इस दीवार गिराकर सब मनुष्यों को एक समान समझा जाए।

लेखक किसी अपने परिचित के घर अतिथि के रूप में गया लेकिन मेजबान ही बीमार पड़ गई और लेखक को उसे रॉबर्ट नर्सिंग होम में भर्ती कराना पड़ा। जहां लेखक का परिचय ऐसी नसों से हुआ जो अलग-अलग देशों से थीं।

फ्रांस और जर्मनी लेकिन दो विरोधी देशों की होने के बावजूद भी उनमें आत्मीयता थी। नसों के लिए मानवता पहले थी और वह जाति, धर्म जैसी  विरोधी भावना से ऊपर उठकर कि मानवता की सेवा करने में लगी हुई थीं। उनकी सेवा भावना से लेखक बेहद प्रभावित हुआ।

Answered by Anonymous
8

Hey mate here is ur answer.

Attachments:
Similar questions