Hindi, asked by nemilouvanshi846, 7 months ago

रेडियो फीचर लेखन की विशेषताएं लिखिए।functional Hindi

Answers

Answered by strangerboy104
3

Answer:

फीचर लेखन एक अच्छी पत्रकारिता है। एक उत्तम फीचर उसे ही माना जाता है जो उचित विषय पर आधारित हो, आकर्षक रूप में तथ्यों को प्रस्तुत करे, शैली में शालीनता हो तथा पत्र-पत्रिका में अपनी पहचान बनाये रखे। फीचर लेखन (Feature Writing) में यह अपेक्षा की जाती है की वह सहज एवं उचित शब्दों का प्रयोग कर लेखनी को एक छोटी नदी के समान मंद गति प्रदान करें।

Answered by anshuman916sl
0

Correct Answer:

फीचर लेखन एक अच्छी पत्रकारिता है। एक उत्तम फीचर उसे ही माना जाता है जो उचित विषय पर आधारित हो, आकर्षक रूप में तथ्यों को प्रस्तुत करे, शैली में शालीनता हो तथा पत्र-पत्रिका में अपनी पहचान बनाये रखे। फीचर लेखन (Feature Writing) में यह अपेक्षा की जाती है की वह सहज एवं उचित शब्दों का प्रयोग कर लेखनी को एक छोटी नदी के समान मंद गति प्रदान करें।

Explanation:

रेडियो फीचर वह फीचर है जो रेडियो के श्रोताओं को खबरों से आगे की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है। इस फीचर को श्रोता न तो देख सकते और न ही पढ़ सकते हैं । लेकिन रेडियो फीचर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि शब्दों को न पढ़ सकने वाला तबका भी इसका आनन्द ले सकता है।18-Nov-2021

फीचर लेखन अर्थात शब्दो द्वारा चित्राकन याने शब्द चित्र. भाव और भाषा के मिश्रित लेखन प्रस्तुति को शैली कहते है. यदि यह शैली मानवीय भावनाओ और उनकी अभिरुचि के अनुरूप मनोरजक ढग से प्रस्तुत की जाए तो उसे हम फीचर कह सकते है.

एक सर्वमान्य परिभाषा के अनुसार रोचक विषय का मनोरम और विशद प्रस्तुतीकरण ही फीचर है.

इसमें दैनिक समाचार, सामयिक विषय और बहुसख्यक पाठको की रूचि वाले विषय की चर्चा होती है. इसका लक्ष्य मनोरजन करना, सूचना देना और जानकारी को जन उपयोगी ढग से प्रस्तुत करना है.

#SPJ2

Similar questions