रंग-बिरंगे पद परिचय
Answers
Answer:
रंग-बिरंगे = गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुर्लिंग
holp you get the answer
Answer:
रंग-बिरंगे पद परिचय है संख्यावाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग l
पद परिचय के बारे में अधिक जानें:जब एक वाक्य में अनेक शब्दों का प्रयोग होता है तो वे वाक्य कहलाते हैं। इन शब्दों का व्याकरणिक परिचय देना पद परिचय कहलाता है। जिनसे हम अपन परिचय देते हैं, उसी प्रकार वाक्य में प्रयुक्त सभी शब्दों का भी परिचय हो जाता है। परिचय शब्द को 'पदचिह्न', 'पथ', 'वंशावली' भी कहा जाता है।
सरल भाषा में समझा जाए तो वाक्य के पद परिचय में इसका अर्थ है कि वाक्य में जो भी शब्द दिए गए हैं, उनमें कौन संज्ञा है, कौन सर्वनाम है या कौन सी क्रिया है, जो कारक है, उसका लिंग क्या है, इसका शब्द क्या है। . जैसा है और अन्य पदों आदि से अपने सम्बन्ध को बताना ही पद का परिचय है। मुहावरे के परिचय में सबसे पहले उस शब्द की पहचान करनी चाहिए जिससे वह संबंधित है।
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न :
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257
#SPJ2