('रंगोली' हिंदी की पुस्तक है )संज्ञा बताओ
Answers
Answer:
rangoli vyakti vachak sangya h
प्रश्न :- 'रंगोली' हिंदी की पुस्तक है ,संज्ञा बताओ |
उत्तर : - व्यक्तिवाचक संज्ञा
संज्ञा की परिभाषा
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य (जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, , किताब, आदि।
संज्ञा के पांच भेद होते
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भारत, चीन (स्थान), किताब, साइकिल (वस्तु), सुरेश,रमेश,महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।
2. भाववाचक संज्ञा
जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं । जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास आदि।
3. जातिवाचक संज्ञा
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), आदमी, जानवर (प्राणी) आदि ।
4. द्रव्यवाचक संज्ञा
जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं । जैसे- पानी, तेल, घी आदि ।
5. समूहवाचक संज्ञा
संज्ञा जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, झुंड, सेना आदि ।