Hindi, asked by saicharan4355, 11 months ago

रोगी से उठा नहीं जाता था।' वाक्य में निहित कारक , काल बताअओ​

Answers

Answered by jayathakur3939
3

उत्तर – कारक है - करण और काल हैभूतकाल |

कारक की परिभाषा : संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया से सम्बन्ध जिस रूप से जाना जाता है , उसे कारक कहते हैं |

कारक के भेद : आठ हैं |

कर्ता कारक – करने वाला

कर्म कारक – कार्य जिसपर हो

करण कारक – जिसके, जिसका माध्यम से

सम्प्रदान कारक – जिसको, जिसके लिए

आपदान – जिस स्थान से

संबंध – जिसका

अधिकरण – स्थानसूचक

संबोधन – पुकारने के लिए |

Answered by bhatiamona
1

रोगी से उठा नहीं जाता था।' वाक्य में निहित कारक, काल और वाच्य इस प्रकार हैं...

कारक = करण कारक

काल = अपूर्ण भूतकाल

वाच्य = भाववाच्य

Explanation:

जिस वाक्य में संज्ञा के रूप से क्रिया के साधन का बोध यानि जिसकी सहायता से क्रिया सम्पन्न हो, वहाँ करण कारक होता है।

क्रिया के जिस रूप से भूतकाल में कार्य के अपूर्ण होने का बोध हो, अर्थात ये स्पष्ट नही हो कि कार्य कब होगा, वहाँ अपूर्ण भूतकाल होगा।

क्रिया के इस रूप में वाक्य में भाव की प्रधानता होती है, वहाँ भाववाच्य होता है।

Similar questions