रंगभेद की नीति किस विचार पर आधारित थी
Answers
Answered by
2
Answer:
दक्षिण अफ्रीका में नेशनल पार्टी की सरकार द्वारा सन् १९४८ में विधान बनाकर काले और गोरों लोगों को अलग निवास करने की प्रणाली लागू की गयी थी। इसे ही रंगभेद नीति या आपार्थैट (Apartheid) कहते हैं। अफ्रीका की भाषा में "अपार्थीड" का शाब्दिक अर्थ है - अलगाव या पृथकता। यह नीति सन् १९९४ में समाप्त कर दी गयी। इसके विरुद्ध नेल्सन मान्डेला ने बहुत संघर्ष किया जिसके लिये उन्हें लम्बे समय तक जेल में रखा गया।
स्नान क्षेत्र जहाँ केवल श्वेत लोगों को स्नान की अनुमति थी : १९८९ में डर्बन के समुद्र के किनारे तीन भाषाओं में लिखा एक बोर्ड
Similar questions