Hindi, asked by balwansingh9556, 8 months ago

रेगर मिट्टी का दूसरा नाम क्या है इसकी कोई तीन विशेषता बताइए​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ रेगर मिट्टी का दूसरा नाम क्या है इसकी कोई तीन विशेषता बताइए​ ?

➲ काली मिट्टी

✎... काली मिट्टी बेसाल्ट चट्टानों के टूटने और उसके लावा के बहने से बनती है। काली मिट्टी को ही ‘रेगुर मिट्टी’ के नाम से जाना जाता है। इसका एक दूसरा नाम कपास की मिट्टी भी है। इस मिट्टी में अनेक खनिज तत्वों की भरमार होती है, जिनमें चूना, आयरन, मैग्निशियम, पोटाश आदि प्रमुख हैं। इस मिट्टी में फास्फोरस, नाइट्रोजन और अन्य कार्बनिक पदार्थों की मात्रा कम होती है।

भारत में काली मिट्टी अधिकतर डेक्कन लावा के रास्ते में पड़ने वाले क्षेत्रों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में पाई जाती है। कुछ प्रमुख नदियों जैसे गोदावरी, नर्मदा, कृष्णा, ताप्ती आदि के किनारों पर यही मिट्टी पाई जाती है। काली मिट्टी में उगने वाली प्रमुख फसलें गन्ना, गेहूँ, सूरजमुखी, ज्वार, चावल, सब्जियां, कई तरह के अनाज, मूंगफली, अलसी, बाजरा व तिलहन फसलें होती हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions