रोहित ने कहा कि कल घर आऊंगा मैं कौन सा वाक्य है
Answers
Answered by
0
रोहित ने कहा कि कल घर आऊंगा इस वाक्य का भेद इस प्रकार है।
रोहित ने कहा कि कल घर आऊंगा।
रचना के आधार पर वाक्य भेद : मिश्र वाक्य
✎... मिश्र वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य होता है, और शेष आश्रित उपवाक्य होते हैं। आश्रित उपवाक्य का अर्थ प्रधान उपवाक्य पर निर्भर होता है। प्रधान वाक्य के बिना आश्रित उपवाक्य अर्थहीन होता है। यहाँ पर रोहित ने कहा प्रधान उपवाक्य है, और कल घर आऊंगा आश्रित उपवाक्य है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
विनीत ऐसे चल रही थी कोई जैसे बीमार चलता है। (वाक्य का भेद बताइए)
https://brainly.in/question/19186457
‘श्रीमती शर्मा की बहु चालाक है।’ (मिश्र वाक्य में बदलें)
https://brainly.in/question/14766346
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions