Hindi, asked by prajitrocks, 5 months ago

राइट अ लेटर इन हिंदी आपके विद्यालय में एक राष्ट्रीय दल के खिलाड़ी आए हैं आपको उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी गई है अपने दादाजी को पत्र लिखिए जिसमें आप ने उन्हें बताया है कि वह क्यों आए थे और आपने उनकी सेवा कैसे की​

Answers

Answered by madhushukla1175
1

Answer:

E 224

Lakshmi Nagar

New Delhi

date 21.1.21

आदरणीय दादाजी,

सप्रेम नमस्कार

आप कैसे है? घर में सब कुशल मंगल तो है न... मैं यह ठीक हूं। मुझे आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे विद्यालय में एक राष्ट्रीय दल के खिलाड़ी आए थे, विद्यालय के विद्यार्थियों को खेल जगत के बारे में बताने तथा उनका खेल में प्रोत्साहन बड़ाने।हमारे प्रधानाचर्य ने हमें उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी,और आपको यह जानकर गर्व होगा कि हमने अपने कर्तव्यों का अच्छे से पालन किया।जिससे वह बहुत प्रसन्न हुए और हमे शाबाशी भी दी, प्रधानाचार्य ने भी मेरी तारीफ़ की और सभी मुझे बहुत खुश है। इन सबका श्रेय में आपको देना चाहता हूं क्युकी अतिथि का आदर करना मैंने आपसे ही सीखा है। उम्मीद है आप समय प्र दवाई लेते होंगे और अपने स्वस्थ का ध्यान रखते होंगे।पत्र मिलते ही उत्तर भेजकर अपना आशीर्वाद दीजिएगा।

बाकी बातें मिलने पर...

आपका पोता,

आदित्या शुक्ला

Attachments:
Similar questions