Math, asked by kamaltanwar501, 3 months ago

राइट ट्रू ओर फॉल्स फॉर स्टेटमेंट फर्स्ट माउस ऑफ कंप्यूटर असाइनमेंट ट्रू ओर फॉल्स सेकंड कप ऑफ टी साइमेट्रिक ट्रू ओर फॉल्स थर्ड शर्ट एंड कोट असाइनमेंट ट्रू ओर फॉल्स यूएसए ट्रू ओर फॉल्स​

Answers

Answered by aveneela811
5

Answer:

हम में से अधिकतर लोग कंप्यूटर का इस्तमाल कर रहे होंगे लेकिन क्या आपको पता है की माउस क्या है और कितने प्रकार के होते हैं. यदि आप computer का इस्तमाल कर रहे होंगे तो आपने जरुर Mouse का इस्तमाल तो किया ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं की माउस को हिंदी में क्या कहते हैं और ये माउस कैसे काम करता है?

दुसरे सभी devices जैसे की monitor, keyboard, speaker के होते हुए भी Mouse का अपना ही दर्जा है, ये एक तरह से सभी चीज़ों को screen पर control करता है. तो इसे खरीदने से पहले क्यूँ न इसके अलग प्रकार के विषय में जानें.

ये तो हमें पता ही है की हम चारों और से Technology से घिरे हुए हैं. हम रोजमर्रा के काम में इस्तमाल कर रहे सभी काम किसी न किसी रूप में technology से सम्बंधित ही है. ये technology हमारे कार्य को आसान ही नहीं बल्कि जल्दी भी कर देती है जिससे हमारे काफी समय की बचत होती है.

क्या आपको पता है की computer को operate करने के लिए सबसे जरुरत वाली चीज़ क्या है? अगर आपने Mouse के बारे में सोचा है तब आपने सही अनुमान लगा है. क्यूंकि Computer Screen में हो रहे सभी गतिविधियों को Mouse के द्वारा ही control किया जाता है.

वहीँ ये जानना भी बहुत ही जरुरी है की माउस के प्रकार क्या हैं? देखा जाये तो Mouse बहुत से प्रकार के आते हैं और उन्हें हमारी जरुरत के हिसाब से इस्तमाल किया जाता है.

Similar questions