Hindi, asked by ganeshjuyal, 1 year ago

राजा ,चोर, किसान और जंगल सब्दो का प्रयोग करके कहानी

Answers

Answered by sunilsharma114pakf7y
12
एक बार एक जंगल में एक चोर रहता था, उसने कई दिनों से कुछ नही चुराया था, तब वो चोरी के इरादे से जंगल से निकला, कुछ दुर चलते ही उसने एक किसान का घर देखा शाम को किसान अपनी फसल बेचकर घर लौट रहा था, अपने घर में वो अकेला ही रहता था, चोर ने उसके साने का इंतज़ार किया और उसके सोते ही उसने किसान को अपने फसले के बदले मिले पैसे को चुरा कर भाग गया, अगले दिन जब वह सुबह उठा तो वह अपने पैसे को वहा ना पाकर बहुत रोया और अपने राज्य के राजा के पास शिकायत लेकर गया, राजा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अपने सैनिकों को उस चोर को जल्द से जल्द पकड़ने का हुकुम दिया...!!!
Similar questions