राजा ने लूटन से क्या कहा
Answers
➲ राजा ने लुट्टन पहलवान से कहा, जीते रहो बहादुर तुमने मिट्टी की लाज रख ली।
व्याख्या ⦂
✎... ‘पहलवान’ की ढोलक कहानी में ये घटना उस समय की है, जब लुट्टन पहलवान ने चाँद सिंह पहलवान को पराजित किया था। तब राजा ने खुश होकर लुट्टन पहलवान को गले से लगाकर ये बात कही और फिर अपने दरबार में लुट्टन पहलवान को रख लिया।
पहलवान की ढोलक कहानी जहाँ एक ऐसे पहलवान की कथा है, जो अपनी पहलवानी के कारण राजा को प्रिय हो जाता है और वह अपना गाँव छोड़कर राजा के दरबार में रहने लगता है। लेकिन राजा की मृत्यु के बाद उसकी दुर्दशा हो जाती है और उसे वापस अपने गाँव आना पड़ता है। राजा के दरबार में सुख-सुविधाओं वाला जीवन बिताने के कारण वो गाँव के कठिन जीवन में सही सामंजस्य नही बिठा पाता। गाँव में उसे अनेक तरह की विपत्तियों का सामना करना पड़ता है और अंततः उसे अपने दोनों बेटों सहित स्वयं अपने प्राण भी गवांने पड़ जाते हैं। इस कहानी में पहलवानी जैसी कला का चित्रण किया गया है, जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत लोकप्रिय रही है।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Answer:
जीते रहो बहादुर तुमने मिट्टी की लाज रख ली