राज्य की विधानसभा तथा विधानपरिषद के मुख्य पदाधिकारियों के पदनाम बताइए।
Answers
Answer:
किसी भी राज्य की विधानसभा और विधान परिषद के मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष होते हैं। उस राज्य के विधान परिषद के मुख्य पदाधिकारी सभापति और उपसभापति होते हैं। विधान सभा और विधान परिषद किसी राज्य के विधान मंडल के दो सदन होते हैं। विधान सभा प्रथम और लोकप्रिय सदन होता है यह अस्थाई होता है। इसके सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। विधान परिषद सदन का द्वितीय सदन होता है और यह स्थाई सदन होता है, जिसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। इसके दो तिहाई सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष पर बदलते रहते हैं।
भारत में सभी राज्यों में दो सदनीय विधानमंडल नहीं है। वर्तमान समय में भारत के केवल 7 राज्यों उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 2 सदनों वाला विधान मंडल है।
Legislative assembly any state - The speaker and Deputy speaker
legislative council - the Chairman and Deputy Chairman
Explanation:
The speaker and Deputy speaker of the Legislative assembly are major officers. The Chief Executive Officer of the Legislative Council of that state is the Chairman and Deputy Chairman. The Legislative Assembly and the Legislative Council are the two Houses of the Legislature of a State.
All states in India don't have two unicameral councils. At present, just 7 conditions of India, Uttar Pradesh, Jammu and Kashmir, Maharashtra, Karnataka, Bihar, Andhra Pradesh, and Telangana have a 2-house lawmaking body.
Thus, the correct answer is :
Legislative assembly any state - The speaker and Deputy speaker
legislative council - the Chairman and Deputy Chairman