Social Sciences, asked by sumitkash8609, 9 months ago

राज्य की मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित करने का अधिकार राज्य विधानमंडल के किस सदन को नहीं है?

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

राज्य के मंत्री परिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित करने का अधिकार राज्य विधानमंडल के विधान परिषद सदन को नहीं है।

किसी भी राज्य का विधान परिषद सदस्य विधानमंडल का द्वितीय व उच्च सदन होता है। यह एक स्थाई सदन होता है और भारत की संसद की राज्यसभा की भांति इसके सदस्यों का कार्यकाल भी 6 वर्षों का होता है। जिसके दो-तिहाई सदस्य हर 2 वर्ष बाद बदलते रहते हैं। भारत के सभी राज्यों में द्वि-सदनीय विधानमंडल नहीं है। जिन राज्यों में द्वि-सदनीय विधानमंडल है अर्थात प्रथम सदन विधानसभा के अतिरिक्त विधान परिषद भी है, वहां पर विधान परिषद को यह शक्ति नहीं प्राप्त है कि वह राज्य की मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करे।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

सही उत्तर लोकसभा है।|||

Similar questions