राज्य पक्षी गोडावण पर टिप्पणी लिखिये।
Answers
Answer:
hii
your answer is here !
Explanation:
गोडावण (Choritus nigercipes) को राजस्थान का राज्य पक्षी घोषित किया गया है। यह जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, फलौदी, पाली, कोटा, बारां, अजमेर जिलों में पाया जाता है। लगातार शिकारे करने के कारण इनकी संख्या बहुत कम हो गई है जिससे इनके विलुप्त होने का खतरा हो गया है। नर पक्षी की ऊँचाई 120 से 160 सेमी तथा नर के मुकुट पर काली कलंगी होती है। मादा आकार में छोटी होती है। इसकी ऊँचाई 70 से 75 सेमी होती है। यह तेज नहीं उड़ पाते हैं। यह स्वभाव से संकोची हैं तथा बस्तियों से दूर रहता है। इसका भोजन कीड़े, मकोड़े, छिपकली, सांप, जंगली बेर आदि हैं।
follow me !
Answer:गोडावण (Choritus nigercipes) को राजस्थान का राज्य पक्षी घोषित किया गया है। यह जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, फलौदी, पाली, कोटा, बारां, अजमेर जिलों में पाया जाता है। लगातार शिकारे करने के कारण इनकी संख्या बहुत कम हो गई है जिससे इनके विलुप्त होने का खतरा हो गया है। नर पक्षी की ऊँचाई 120 से 160 सेमी तथा नर के मुकुट पर काली कलंगी होती है। मादा आकार में छोटी होती है। इसकी ऊँचाई 70 से 75 सेमी होती है। यह तेज नहीं उड़ पाते हैं। यह स्वभाव से संकोची हैं तथा बस्तियों से दूर रहता है। इसका भोजन कीड़े, मकोड़े, छिपकली, सांप, जंगली बेर आदि हैं।
Explanation: