राजकुमार अरुण मधुलिका के पास किस उद्देश्य से आया
Answers
Answered by
2
¿ राजकुमार अरुण मधुलिका के पास किस उद्देश्य से आया ?
✎... जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखित कहानी ‘पुरस्कार’ में राजकुमार अरुण पहली बार जब मधुलिका से मिलने आया तो वह मधुलिका के स्वाभिमान से प्रभावित हुआ था, क्योंकि मधुलिका ने कौशल नरेश से अपार धन राशि मिलने के बदले भी अपना खेत बेचने से मना कर दिया था।
दूसरी बार राजकुमार मधुलिका से मिलने शरणार्थी बनकर आया और उसने मधुलिका को बताया कि उसने अपने राज्य में विद्रोह कर दिया है और उसे उसके राज्य से निष्कासित कर दिया गया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
पुरुस्कार कहानी का सारांश
https://brainly.in/question/10353407
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions