Hindi, asked by yakshrajaggraw8937, 1 year ago

राजनीति का बदलता रूप पर निबंध

Answers

Answered by Aaravtiwari
13
Hey dear friend ,

Here is your correct answer

◆◆◆ 【 राजनीति का बदलता रूप 】◆◆

राजनीति एक बहुत ही अच्छा विषय और बहुत ही अच्छा एवं महत्वपूर्ण अभिन्न अंग हमारी प्राचीन परंपराओं व आने वाली नई पीढ़ियों का है राजनीति शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है जिनमें पहला शब्द राज्यसभा दूसरा शब्द नीति है पहले शब्द राज्य का अर्थ हम सभी लोग जानते हैं जिस प्रकार हमारे भारत वर्सेस में 29 राज्य तथा 7 केंद्र शासित प्रदेश हैं ठीक उसी प्रकार प्राचीन समय में भी उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात छत्तीसगढ़ अरुणाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर तेलंगाना तमिलनाडु केरला आदि एक किरण हुआ करते थे इन्हीं पर राज करने वाले राजा जिस प्रकार की नीति या जिस प्रकार की विचारधारा का प्रयोग व कारण अथवा अनुकरण करते थे राजनीति कहलाती है प्राचीन समय में राजनीति का प्रयोग कर समाज को सुंदर-सुंदर एवम संपन्न बनाने से प्रयोग किया जाता था परंतु आज के वर्तमान समय में राजनीतिक सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने एवं दुर्बल लोगों पर राज्य करने का गलत तरीका बन चुका है आज के वर्तमान समय में नेता सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं और उसके लिए वह राजनीति के प्रत्येक सूत्र तथा प्रत्येक टहनी को तोड़ मोड़ कर अपने हिसाब से परिवर्तन कर लेते हैं कुछ विशेष कारणों से आज राजनीति का स्वरूप लाचार एवं मान हीन हो चुका है एवं यह केवल मात्र एक व्यवसाय का स्वरूप ले चुका है ।


Thanks ;)
Similar questions