Political Science, asked by Manoj77770, 1 year ago

राजनीति में जाति की भूमिका की व्याख्या कीजिए ?​

Answers

Answered by efimia
29

राजनीति में जातीय भूमिका बहुत अहम किरदार सदा से अदा करती रही हैं। चरण सिंह जैसे बड़े किसान नेता (मुस्लिम, अहीर, जाट, गुर्जर, राजपूत) ने इसी समीकरण में काम किया था। आरक्षण के सवाल पर आज भी अंतर्विरोध जारी है। जिसका फायदा राजनीतिक पार्टिया हमेसा से उठाती रही है। चुनावों में जाति के आधार पर उमीदवार खड़े किये जाते है।

जाति की राजनीति अभी कुछ मायने में ख़त्म हुई है मगर अभी भी जगह-जगह मौके पर नेता इसका फायदा उठाने से नही चुकते। धर्म और विकास के लुभावने मिश्रण, सभी वर्गों और तबकों में एक चिंगारी की तरह जिन्दा हैं और चुनावी समय में चुनावी भाषणों के लपेटें में आकर चारो तरफ उस आग की लपटें बिखेर देते हैं और उसमे अयोग्य नेता भी अपने दाल गलाने में सफल हो जाते हैं।

दक्षिण एशिया में धर्म और जाति जुगलबंदी करके चलते हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं हैं। इसलिए राजनीति और जाति के अंतर्संबंधों के पहलू को छोड़ा नहीं जा सकता है, उसमें ये मानना भूल होगी कि राजनीति में ये अंतर्संबंध काम नहीं करता।

#Learn more:

Read more at https://brainly.in/question/2091235

Answered by pritybikta13
1

Answer:

hindi me ans rajniti me jaati ki bhumika ki vkhya kijiye

Similar questions