राजप्पा अलबम के जलाए जाने की बात नागराजन को क्यों नहीं कह पाता है? अगर वह कह देता तो क्या कहानी के अंत पर कुछ फ़र्क पड़ता? कैसे?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘टिकट अलबम’
Answers
राजप्पा नागराजन को सच्चाई बता देने से कहानी के अंत में यह फर्क पड़ता कि नागराजन उससे अलबम नहीं लेता और समझता कि राजप्पा अपनी गलती छिपाने के लिए यह कर रहा है। वह राजप्पा को कभी माफ़ नहीं कर पाता और राजप्पा कभी जिंदगी भर इस बात का अफ़सोस रहता।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
राजप्पा अलबम के चले जाने के बाद नागराजन को इसलिए नहीं बता पाया क्योंकि यह बात सुनकर नागराजन को अलबम खो जाने से भी ज्यादा दुख होगा। नागराजन राजप्पा के पास अपने अलबम खो जाने का दुख दूर करने आता है यदि उसे पता चला जाता कि उसकी अलबम राजप्पा ने चुरा कर जला दी है तो सब लोग उसे बुरा समझते और कोई भी उसका दोस्त नहीं रहता।राजप्पा नागराजन को पश्चाताप के रूप में अपनी अलबम रखने के लिए दे देता इससे नागराजन को आश्चर्य होता कि उसने अपनी सारी मेहनत उसे दे दी है।
अगर राजप्पा अलबम जलाए जाने की बात नागराजन को कहती, तो नागराजन उसे ईष्यालु और चोर समझती और दोनों में शत्रुता हो जाती। नागराजने उससे लड़ सकता था। उसे माता-पिता से डाँट भी सुननी पड़ती। हो सकता है, नागराजन स्कूल में भी सबको बता देता और राजप्पी को शरमिंदगी झेलनी पड़ती।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Taken Help from nikitasingh79