Science, asked by AShiba3463, 1 year ago

राजस्थान के किस शहर में दूरसंवेदी केन्द्र स्थित है? इसका क्या काम है?

Answers

Answered by shishir303
0

राजस्थान के जोधपुर नामक शहर में दूर संवेदी केंद्र है। इस केंद्र का मुख्य कार्य अंतरिक्ष में कार्यरत भारत के दूर संवेदी कृत्रिम उपग्रहों से मौसम और पर्यावरण संबंधी चित्रो को प्राप्त करना, मौसम और पर्यावरण संबंधी सूचनायें प्राप्त करना और चित्र एवं सूचनाओं का आकलन करना है और मौसम संबंधी भविष्य का अनुमान लगाना है।

दूरसंवेदी उपग्रहों को ही ध्रुवीय उपग्रह कहा जाता क्योंकि ये पृथ्वी के ध्रुवों के आसपास चक्कर लगाते हैं, और जिनकी ऊँचाई पृथ्वी की सतह से लगभग 500-800 किलोमीटर तक होती है। इनका कार्य मौसम और पर्यावरण संबंधी हलचल की सूचना देना है।

Similar questions