राजस्थान की लोक देवियों के संबंध में प्रचलित आख्यानों, जनमान्यताओं, जनश्रुतियों को सूचीबद्ध कीजिए। (पृष्ठ 180)
Answers
Answer:
Rajasthan me kha jta hai deviya bohot jagrat hote hai...
Answer:
राजस्थान की लोक देवियों के संबंध में प्रचलित आख्यानों, जनश्रुति और जनमान्याताओं की सूची इस प्रकार है...
महामाया माता — प्रचलित जनश्रुति के अनुसार महामाया माता शिशुरक्षक लोक देवी के रूप में भी जाना जाता है। महामाया माता के संबंध में यह मान्यता प्रचलित है कि जब स्त्री का प्रसव हो रहा हो तो इनकी उपासना करने से प्रसव निर्विघ्न संपन्न होता है तथा बच्चा स्वस्थ एवं प्रसन्न रहता है।
बढ़ली माता — बढ़ली माता के संबंध में यह मान्यता पर है कि जो व्यक्ति इनको राखी बांधता है। उसकी कोई भी बीमारी हो वह ठीक हो जाती है।
इसके अतिरिक्त बीकानेर के शेखावटी क्षेत्र में करणी माता, बीकानेर में ही नागणीची माता, चुरू में मनसा देवी और काली माता, हनुमानगढ़ में भद्रकाली एवं शिला माता, झुंझुनू में रानी सती एवं मनसा माता आदि अनेक लोकप्रिय देवियां है। जयपुर के आमेर में शिला देवी, जोधपुर के बिलाड़ा में आई माता एवं सती बालाजी, पाली में पूर्णा अंबाजी माता आदि प्रसिद्ध देवियों के मंदिर और उनसे प्रचलित अनेक मान्यतायें हैं।