राजस्थान के प्रमुख महाजनपद कौन-कौन से हैं?
Answers
Answered by
8
Answer:
राजस्थान के प्रमुख महाजनपद अलवर भरतपुर जयपुर
Answered by
5
Answer:
राजस्थान के प्रमुख महाजनपद ‘मत्स्य’ और ‘शूरसेन’ हैं। महाजनपद से तात्पर्य उस छठी ईस्वी पूर्व के उत्तर भारत के बड़े राज्यों से था। छठी शताब्दी ईस्वी पूर्व में उत्तर भारत में अनेक विस्तृत और शक्तिशाली स्वतंत्र राज्य थे जिन्हें ‘महाजनपद’ कहा जाता था। उस समय उत्तर भारत में 16 महाजनपद थे। इनमें से कुछ महाजनपद में गणतंत्र कायम था तो महाजनपद में राजतंत्र था।
कौशल, वत्स, अवंती और मगध उस समय राजतंत्र महाजनपद के अंतर्गत आते थे। जबकि कपिलवस्तु के शाक्य, सुंसुमार गिरी के भाग, अल्लकप्प के बुली, केसुपत के कालाम, रामग्राम के कोलिय, कुशी नारा के मल्ल, पावा के मल्ल, पिप्पलिवन के मौर्य, वैशाली के लिच्छिव और मिथिला के विदेह आदि महाजनपद गणतंत्र के अंतर्गत आते थे।
Similar questions