Hindi, asked by dharshini3916, 11 months ago

राजधानी का समास विग्रह

Answers

Answered by psrikant
0

Answer:

राजधानी का समास विग्रह - राजा का धानी

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

राजधानी का समास विग्रह - राजा का धानी

Explanation:

सामासिक शब्दों के बीच संबंध को स्पष्ट करना समास विग्रह कहलाता है। जैसे देशवासी देश के वासी, तीर्थराज - तीर्थों का राजा|

समास के 6 भेद हैं-

1. अव्ययीभाव समास : अव्ययीभाव समास में पहला पद अव्यय और दूसरा पद संज्ञा होता है। दोनों को मिलाकर पूरा शब्द अव्यय के समान हो जाता है। अव्ययीभाव समास लिंग, वचन, कारक, पुरुष आदि की दृष्टि से परिवर्तित नहीं होते हैं।

2. द्वन्द्व समास: जहाँ दोनों पद प्रधान हों वहाँ द्वन्द्व समास होता है । विग्रह करने पर 'और', 'तथा', 'या', अथवा आदि योजक शब्द लगते हैं।

3. बहुब्रीहि समास : जिस समास का कोई भी पद प्रधान नहीं होता, बल्कि अन्य पद प्रधान होता है, उसे बहुब्रीहि समास कहते हैं। समास होने पर पूरा पद विशेषण की तरह काम करता है। वह किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान आदि विशेष्य की अपेक्षा रखता है।

4. द्विगु समास : जिन सामासिक पदों का पूर्वपद संख्यावाची शब्द हो, वहाँ द्विगु समास होता है।

5. कर्मधारय समास : जहाँ समस्त पद के दोनों खंडों में विशेषणविशेष्य अथवा उपमान उपमेय संबंध हो, वहाँ कर्मधारय समास होता है।

6. तत्पुरुष : जहाँ सामासिक उत्तर पद प्रधान होता है तथा पूर्वपद गौण । इस समास की रचना में दो पदों के बीच में आनेवाले कारक चिह्नों का लोप हो जाता है।

#SPJ2

Similar questions