रुको और जाओ निश्चयवाद की संकल्पना किसने प्रस्तुत की थी
Answers
¿ रुको और जाओ निश्चयवाद की संकल्पना किसने प्रस्तुत की थी ?
✎... ‘रुको और जाओ’ निश्चयवाद की संकल्पना भूगोलवेत्ता ‘ग्रिफिथ टेलर’ ने प्रस्तुत की थी।
उनकी यह संकल्पना नवनिश्चयवाद की अवधारणा पर आधारित थी जो दो विचारों पर्यावरणीय निश्चयवाद और संभववाद के मध्य मार्ग को दर्शाता था। उन्होंने नव निश्चयवाद यानी रुको और जाओ निश्चयवाद का नारा दिया, जिसके अनुसार पर्यावरण का नुकसान किए बिना समस्याओं को सुलझाया जाना और विकास की संभावना को तलाशने पर जोर देता है। उनके अनुसार प्राकृतिक नियमों की पालना करने करके ही हम प्रकृति पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। मानव को प्रकृति के ‘रुको’ के संकेतों का प्रतियुत्तर देना होगा और जब प्रकृति अपनी मंजूरी दे दे यानि ‘जाओ’ बोले तो तभी मानव को विकास के प्रयत्नों में आगे बढ़ना चाहिए। इसका सीधा अर्थ यह है कि हमें उन सीमाओं में रहकर अपने विकास की संभावनाओं को उत्पन्न करना चाहिए, जिससे पर्यावरण को कोई हानि ना हो।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○