'राकेश बहुत जोरों से हँसता हुआ जा रहा था।' इस वाक्य में राकेश बहुत जोरों
से हँसता हुआ कैसा पदबंध हैं?
Answers
Answered by
1
किरयाविशेषण पदबंध
Hope It will help you
Answered by
0
Answer:
'राकेश बहुत जोरों से हँसता हुआ जा रहा था क्रियाविशेषण पदबंध हैं
Explanation:
वह वाक्यांश या पद समूह जो क्रिया - विशेषण का कार्य करें उसे क्रिया - विशेषण पदबंध कहते हैं ।
( क)दुकान से लौटकर जाऊँगा ।
( ख ) पहले से बहुत धीरे चलने लगा ।
( ग ) पैरों में लौटते हुए बोला ।
क्रिया विशेषण पदबंध में क्रियाविशेषण शीर्ष स्थान पर होता है और अन्य पद उस पर आश्रित होता है । जैसे- बहुत धीरे - धीरे उठा . में बहुत धीरे - धीरे क्रिया विशेषण पदबंध है । यहाँ धीरे - धीरे क्रिया विशेषण है और बहुत उसका प्रविशेषण ।
पदबंध के पाँच प्रकार होते हैं-
(1) संज्ञा-पदबंध
(2) विशेषण-पदबंध
(3) सर्वनाम पदबंध
(4) क्रिया पदबंध
(5) क्रियाविशेषण या अव्यय पदबंध
read more here-
https://brainly.in/question/1702642
https://brainly.in/question/3083762
Similar questions