Hindi, asked by harshenimd, 1 month ago

राकेश नदी में डूब गया। टेढे छपे वाक्यांश में कौन-सा पद है ?

Answers

Answered by bhatiamona
1

राकेश नदी में डूब गया। टेढे छपे वाक्यांश में कौन-सा पदबंध है ?

राकेश नदी में डूब गया।

डूब गया : क्रिया पदबंध

क्रिया पदबंध की परिभाषा के अनुसार क्रिया पदबंध अनेक क्रियाओं में से मिलकर बना होता है, जिसमें मुख्य क्रिया पहले आती है, और बाद में अन्य क्रियायें आती हैं।

पदबंध : जब एक से अधिक पद एक साथ जुड़कर सर्वनाम का कार्य करें तो उसे  सर्वनाम’ पदबंध कहलाते है |

Similar questions