History, asked by prashantrajawat51, 1 month ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (i) अनुभवों के द्वारा अधिगम कहलाता है । (ii) संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त का सम्बन्ध जीन प्यासे है । (iii) मन के अनुसार अवधान एक क्रिया है । (iv) अधिगमकर्ता द्वारा अपनी क्रियाओं में प्रतिरूपों की क्रियाओं का आत्मसात है । v) के अनुसार 'खेल कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन है ।' ill in the blanks :​

Answers

Answered by vv181421
8

Answer:द्वारा अधिगम कहलाता है । (ii) संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त काआत्मसात है । v) के अनुसार 'खेल कार्य में एक प्रकार का

Answered by RvChaudharY50
13

उतर :- चूंकि प्रश्नों में रिक्त स्थान स्पष्ट रूप से नहीं दिया गया है l अत, उतर मिला ले l

(i) अनुभवों के द्वारा ______ अधिगम कहलाता है ।

→ अनुभवों के द्वारा परिवर्तन अधिगम कहलाता है ।

  • अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन सिखना या अधिगम कहलाता है ।
  • यानी की अपनी गलतियों को समझ कर उनसे सीखते रहना l

(ii) संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त का सम्बन्ध _____ जीन प्यासे है ।

→ संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त का सम्बन्ध बच्चों के मानसिक से है , जिसके प्रतिपादक जीन प्यासे है ।

(iii) मन के अनुसार अवधान एक ______ क्रिया है ।

→ मन के अनुसार अवधान एक अभिप्रेरणात्मक क्रिया है ।

  • अवधान का अर्थ होता है ध्यान लगाना या किसी काम में मन लगाना l यह एक मानसिक प्रक्रिया है ।

(iv) अधिगमकर्ता द्वारा अपनी क्रियाओं में प्रतिरूपों की _______ क्रियाओं का आत्मसात है ।

→ अधिगमकर्ता द्वारा अपनी क्रियाओं में प्रतिरूपों की सहानुभूति एवं आत्‍मीय व्‍यवहार क्रियाओं का आत्मसात है ।

(v) ______ के अनुसार 'खेल कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन है ।'

वैलेंटाइन के अनुसार 'खेल कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन है ।'

यह भी देखें :-

A Shadow which has its own identity

https://brainly.in/question/41486544

Similar questions