Science, asked by Deepesh2619, 10 months ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(क) फ़ॉस्फ़ोरस बहुत _____________अधातु हैं।(ख) धातुएँ ऊष्मा और ___________ की ____________ होती हैं।(ग) आयरन, कॉपर की अपेक्षा __________ अभिक्रियाशील है।(घ) धातुएँ, अम्लों से अभिक्रिया कर ____________ गैस बनाती हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer with Explanation:

(क) फ़ॉस्फ़ोरस बहुत क्रियाशील अधातु हैं।

(ख) धातुएँ ऊष्मा और विद्युत की सुचालक होती हैं।

(ग) आयरन, कॉपर की अपेक्षा अधिक अभिक्रियाशील है।

(घ) धातुएँ, अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती हैं।

** सोना, तांबा , चांदी जैसे धातुओं पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का कोई प्रभाव नहीं होता।

** फास्फोरस को जल में रखा जाता है क्योंकि यह वायु  के साथ बहुत ज्यादा क्रियाशील है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है?(क) जिंक (ख) फ़ॉस्फ़ोसा. (ग) सल्फ़र (घ) ऑक्सीजन

https://brainly.in/question/11510873

 निम्नलिखित के लिए कारण दीजिए-(क) ऐलुमिनियम की पन्‍नी का उपयोग खाद्य सामग्री को लपेटने में किया जाता हैं।(ख) निमज्जन छडें (इमरशन रॉड) धात्विक पदार्थों से निर्मित होती हैं।(ग) कॉपर, जिंक को उसके लवण के विलयन से विस्थापित नहीं कर सकता।(घ) सोडियम और पोटेशियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है।

https://brainly.in/question/11510877

Answered by duragpalsingh
4

Hey there!

The answers are as follows:

(क) फ़ॉस्फ़ोरस बहुत कार्यपरक अधातु हैं।

(ख) धातुएँ ऊष्मा और विद्युत की सुचालक होती हैं।

(ग) आयरन, कॉपर की अपेक्षा ज्यादा अभिक्रियाशील है।

(घ) धातुएँ, अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती हैं।

Hope It Helps You!

Similar questions