Science, asked by isambshiva2935, 10 months ago

सीएनजी और एलपीजी का ईंधन के रूप में उपयोग करने के क्या लाभ हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
26

Answer with Explanation:

सीएनजी और एलपीजी का ईंधन के रूप में उपयोग करने के निम्नलिखित लाभ हैं :  

  • एलपीजी और सीएनजी का कैलोरी मान उच्च है।
  • एलपीजी धुआँ रहित लौ से जलती है और प्रदूषण नहीं फैलाती है। सीएनजी भी प्रदूषण नहीं फैलाती है। वे जलने पर कोई जहरीली गैस उत्पन्न नहीं करते हैं।
  • इनकी संभाल और रखरखाव सुविधाजनक है।
  • इनका पूर्ण दहन होता हैं।
  • एलपीजी और सीएनजी स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

पेट्रोलियम का कौन सा उत्पाद सड़क निर्माण हेतु उपयोग में लाया जाता है?

https://brainly.in/question/11511101

रिक्त स्थानों की पूर्ति कोजिए-(क) ____________तेथा __________जीवाश्म ईंधन हैं।(ख) पेट्रोलियम के विभिन्न संघटकों को पृथक करने का प्रक्रम ___________कहलाता है।(ग) वाहनों के लिए सबसे कम प्रदूषक ईंधन __________________ है।

https://brainly.in/question/11511103

Answered by khushbukomal11
21

1.सीएनजी और एलपीजी का उपयोग परिवहन वाहनों में ईंधन के रूप में किया जा रहा हैं क्योंकि ये ईंधन कम प्रदुषण करते हैं। इन ईंधनों का रख रखाव आसान है। स्वच्छ ईंधन होने के साथ-साथ ये सस्ते ईंधन भी हैं।

2.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) कोयला,प्राकृतिक गैस l

(ख) सौर ऊर्जा,पवन ऊर्जा l

(ग) कोयला l

(घ) कोयले l

(च)सीएनजी l

I hope it's helpful answer so please mark as a Brainliest....

Similar questions