रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(क) लकड़ी और कोयला जलने से वायु का ______________ होता है।(ख) घरों में काम आने वाला एक द्रव ईंधन ______________है ।(ग) जलना प्रारम्भ होने से पहले ईंधन को उसके तक गर्म करना आवश्यक है।(घ) तेल द्वारा उत्पन आग को ____________द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
Answers
Answer with Explanation:
(क) लकड़ी और कोयला जलने से वायु का प्रदूषण होता है।
(ख) घरों में काम आने वाला एक द्रव ईंधन मिट्टी का तेल है ।
(ग) जलना प्रारम्भ होने से पहले ईंधन को उसके ज्वलन ताप तक गर्म करना आवश्यक है।
(घ) तेल द्वारा उत्पन्न आग को पानी द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
समझाइए कि मोटर वाहनों में सीएनजी के उपयोग से हमारे शहरों का प्रदूषण किस प्रकार कम हुआ है।
https://brainly.in/question/11511322
कारण बताइए-(क) विद्युत उपकरण से संबद्ध आग पर नियंत्रण पाने हेतु जल का उपयोग नहीं किया जाता।(ख) एलपीजी लकड़ी से अच्छा घरेलू ईंधन है।(ग) कागज़ स्वयं सरलता से आग पकड़ लेता है जबकि ऐलुमिनियम पाइप के चारों ओर लपेटा गया कागज़् का टुकड़ा आग नहीं पकड़ता।
https://brainly.in/question/11511324
Hey there!
The answers are as follows:
(क) लकड़ी और कोयला जलने से वायु का प्रदूषण होता है।
(ख) घरों में काम आने वाला एक द्रव ईंधन मिट्टी का तेल है ।
(ग) जलना प्रारम्भ होने से पहले ईंधन को उसके ज्वलन ताप तक गर्म करना आवश्यक है।
(घ) तेल द्वारा उत्पन्न आग को पानी द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
Hope It Helps You!