Science, asked by mukesh7358, 11 months ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(क) सूक्ष्मजीवों को _____________ की सहायता से देखा जा सकता है।(ख) नीले-हरे शैवाल वायुसे _______________ का स्थिरीकरण करते हैं जिससे मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि होती है।(ग) एल्कोहल का उत्पादन ________________ नामक सूक्ष्जीव की सहायता से किया जाता है।(घ) हैजा_____________ के द्वारा होता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer with Explanation:

(क) सूक्ष्मजीवों को सूक्ष्मदर्शी की सहायता से देखा जा सकता है।

(ख) नीले-हरे शैवाल वायुसे नाइट्रोजन  का स्थिरीकरण करते हैं जिससे मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि होती है।

(ग) एल्कोहल का उत्पादन खमीर  नामक सूक्ष्जीव की सहायता से किया जाता है।

(घ) हैजा जीवाणु  के द्वारा होता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कॉलम-I के जीवों का मिलान कॉलम-II में दिए गए उनके कार्य से कीजिए-कॉलम-I कॉलम-II(क) जीवाणु (i) नाइट्रोजन स्थिरीकरण(ख) राइज़ोबियम (ii) दही का जमना(ग) लेक्टोबेसिलस (iii) ब्रेड की बेकिंग(घ) यीस्ट (iv) मलेरिया का कारक(डः) एक प्रोटोजोआ (v) हैजा का कारक(च) एक विषाणु (vi) AIDS का कारक(vii) प्रतिजेविक उत्पादित करना

https://brainly.in/question/11510262

सूक्ष्मजीवों के मुख्य वर्ग कौन-कौन से है?

https://brainly.in/question/11510266

Similar questions