सूक्ष्मजीवों के मुख्य वर्ग कौन-कौन से है?
Answers
Answer with Explanation:
सूक्ष्मजीवों के चार मुख्य वर्ग निम्न प्रकार से है :
(1) जीवाणु : उदाहरण → स्पाइरल जीवाणु , छड़ नुमा जीवाणु
(2) कवक : उदाहरण → एसपरजिलस, पेनिसिलियम
(3) प्रोटोजोआ : उदाहरण → अमीबा, पैरामीशियम
(4) शैवाल : उदाहरण → क्लेमाइडोमोनास, स्पाइरोगाइरा
** सूक्ष्म जीव बहुत ही छोटे जीव होते है, जिन्हें केवल सूक्ष्मदर्शी द्वारा ही देखा जा सकता है। आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(क) सूक्ष्मजीवों को _____________ की सहायता से देखा जा सकता है।(ख) नीले-हरे शैवाल वायुसे _______________ का स्थिरीकरण करते हैं जिससे मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि होती है।(ग) एल्कोहल का उत्पादन ________________ नामक सूक्ष्जीव की सहायता से किया जाता है।(घ) हैजा_____________ के द्वारा होता है।
brainly.in/question/11510268
हमारे जीवन में उपयोगी सूक्ष्मजीवों के बारे में 10 पंक्तियाँ लिखिए।
https://brainly.in/question/11510269