Hindi, asked by ashfaqali2004, 10 months ago

रिक्त स्थान पर उचित मुहावरा भरिए और वाक्य पूरा कीजिए-

1-तुम मोहन को जैसा समझते हो वह वैसा नहीं है, जब वह अपना ----------- तभी तुम्हें समझ आएगा|

2-अंग्रेजों ने भारतीय जनता पर अनगिनत _____________|

3- घर के एक सदस्य की मौत से पूरा परिवार -----------

4-ओलंपिक खेल आरंभ होने वाले हैं सभी की तैयारियां पूरी नहीं हुई पता नहीं सरकार इतनी -----------है|

5-गोपियां कृष्ण की मुरली की धुन सुनते ही अपनी -----------थी |

6-प्रतियोगिता जीतने पर मीरा की खुशी --------------|

7-अपने ही बेटे को चोरी करते देखकर पिताजी --------------गए

|8-हॉस्टल में अपनी मां की बीमारी का समाचार सुनकर मोहन का -------------|
9-मां ने बच्चे से कहा आज से -----------कभी जीवन में झूठ नहीं बोलोगे |

10-युवा पीढ़ी अपने माता पिता की ------------जीवन में आगे नहीं बढ़ सकती |

11-युवा पीढ़ी में देश प्रेम ---------------चाहिए |

12-पूरे विश्व के आतंकवादियों का --------------देना चाहिए|
चाहिए|

13- --------------देश का भविष्य बदल सकते हैं|

14-आजकल की पत्नियां पति की ---------------रहती है और वह खाना खा कर आराम से लौटते हैं |

15-डाकू घर का सारा सामान लूट कर चले गए पुलिस को उनका कोई ---------------|

16-गोपियाँ मुरली की धुन सुनते ही अपनी -------------थी|

17-जांबाज सैनिक अपने देश के लिए ----------------संकोच नहीं करते|

18- जो एक बार --------------------है उसे फिर किसी का डर नहीं लगता |
करते|
19-पुलिस वाले ठाकुरबारी के महंत व पंडितों को ------------------थे |

20-इतने कठिन परिश्रम के बाद जब मेरे भाई को मेडिकल में प्रवेश नहीं मिला तो मेरी -----------|

21-विजय का स्वभाव इतना खराब है कि बात- बात पर ----------------है |

22- जब पुलिस ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा ,तो मार मार कर चोर की -------------------दी |

Answers

Answered by pk1156991
4

Answer:

hii Hello please follow me happy Christmas day

Answered by tiwarivedprakash336
3

Answer:

1. असली रूप दिखाएगा

sorry i can not be able to answer the all questions because it takes too much time to type the answers in hindi

Similar questions