Hindi, asked by ArminderSingh, 1 year ago

राखी भेजने पर धन्यवाद देते हुए बड़ी बहन को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by vilnius
85

राखी भेजने पर धन्यवाद देते हुए बड़ी बहन को पत्र

Explanation:

11 कृष्णा पुरम  

लखनऊ 3011  

17 अगस्त 2019  

प्रिय दीदी,

प्रणाम,  

मैं आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगी मैं भी यहां छात्रावास में कुशल मंगल हूँ l मुझे आपके द्वारा भेजी गयी राखी प्राप्त हुई और साथ ही वो सब पुरानी यादें भी ताज़ा हो गई जब हम साथ में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते थे l मैंने वह राखी अपने हाथ पर बांध ली हैl  मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ कि आप हमेशा खुश रहो और अगले वर्ष हम ये त्यौहार साथ में मनाये l

माँ-पिता जी को मेरा प्रणाम देना और उनका ख्याल रखनाl मैं जल्द ही छात्रावास से छुट्टी लेकर आपसे और माता-पिता से मिलने आऊंगाl  

आपका छोटा भाई

राकेश l

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Answered by yugp6649
6

Explanation:

I hope This Will Help Full Make Me Branlist

Attachments:
Similar questions