Hindi, asked by deepank2601, 10 months ago

राखी भेजते हुए छात्रावास में रह रहे छोटे भाई को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by ps53846
17

Answer:

This is the answer

Explanation:

Mark as Brainliest

Attachments:
Answered by franktheruler
6

राखी भेजते हुए छात्रावास में रह रहे छोटे भाई को पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

204,गार्डन व्यू,

बांद्रा,

मुंबई

दिनांक : 31/7/22

प्रिय अनुभव,

आशा है वहां छात्रावास में तुम कुशल मंगल होंगे। हम सब भी यहां पर सकुशल है।

आगे समाचार यह है कि आगामी महीने में रक्षा बंधन है, तुम अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, इसलिए अा नहीं पाओगे इसलिए मै तुम्हे राखी भेज रही हूं। रक्षा बंधन के दिन सुबह नहा धोकर यह राखी अवश्य बांध लेना। तुम यहां नहीं रहोगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा परन्तु तुम्हारी पढ़ाई भी आवश्यक है। तुम्हारे मन पसंद मोतीचूर के लड्डू मैंने अपने हाथो से बनाए है, वे भी भेज रही हूं। तुम अपने मित्रों को भी खिलाना। याद है बचपन में हम कैसे रक्षा बंधन के दिन मां से भी पहले उठ जाते थे तथा तैयार होकर मै तुम्हे राखी बांधती थी। बचपन की यादें हम कभी भुला नहीं पाएंगे। और हां मेरा तोहफा

तुम्हारी परीक्षा जब समाप्त हो जाए तब यहां अवश्य आना।मुझे व घर के सभी सदस्यों को तुम्हारी बहुत याद आती है।और हां मेरा तोहफा जरूर लाना।

तुम्हारी दीदी,

अ. ब. क.

#SPJ2

Similar questions