Hindi, asked by tamtatamatargmailcom, 9 months ago

रेखा चित्र की क्या विशेषता होती है​

Answers

Answered by chitranjangupta8238
42

रेखाचित्र का अर्थ : 'रेखाचित्र' शब्द अंग्रेजी के 'स्कैच' शब्द का हिन्दी रूपान्तर है। जैसे 'स्कैच' में रेखाओं के माध्यम से किसी व्यक्ति या वस्तु का चित्र प्रस्तुत किया जाता है, ठीक वैसे ही शब्द रेखाओं के माध्यम से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को उसके समग्र रूप में पाठकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता है।

Answered by shishir303
23

रेखा चित्र गद्य की एक विधा है, जिसके माध्यम से शाब्दिक रेखाओं के द्वारा विचारों, भावों और विषय-वस्तु का सप्राण और सजीव व मूर्त चित्र का प्रस्तुतीकरण किया जाता है। रेखाचित्र को शब्द चित्र भी कहते हैं।

रेखा चित्र की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें भाव तत्व प्रधान होता है। रेखा चित्र कोई एक पूर्ण चित्र ना होकर अस्पष्ट चित्र होता है, जिसके माध्यम से एक कम से कम जगह में संवेदनशीलत और तीव्रता से अधिक से अधिक अभिव्यक्ति करने की कोशिश की जाती है। रेखाचित्र की सबसे विशिष्ट विशेषता उसकी चित्रात्मकता है, जिसमें शब्दों को इस तरह प्रस्तुत किया जाता है कि वह कम से कम शब्दों में अपनी बात पाठक के समक्ष उस विषय वस्तु का सजीव चित्रण प्रस्तुत हो जाता है

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions
Math, 1 year ago