Hindi, asked by dishu2007, 10 months ago

राखी का महत्व' विषय पर अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by TanishkRana
2

Answer:

रक्षाबंधन हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधती हैं और अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है।

Answered by sl9886344
5

राखी एक ऐसा धागा होता है जिससे बहनों का प्यार साफ-साफ ही दिखाई देता है राखी एक प्यार की निशानी होती है बहनों भाइयों को राखी इसलिए मांगते हैं ताकि उनके भाई हर मुसीबत से मुक्त रहता था जिंदगी भर खुश रहे राखी एक ऐसा धागा होताजिससे भाइयों पर कभी भी कोई भी आज नहीं आती और इस बीच भाई अपनी बहन को वादा करते हैं कि वह जिंदगी भर अपनी बहन को खुश रखेंगे हाथी एक मामूली धागा नहीं होता इस धागे को प्राप्त करने के लिए हमें बहुत ही अच्छे काम करने होते हैं ताकि हमें अगले जन्म में तथा एक जन्म मिले अच्छी बहन मिले और बहनों का प्यार मिले इसीलिए हमें हमेशा ही अपने बहनों का आदर तथा सम्मान करना चाहिए

Similar questions