Hindi, asked by parthvijay, 9 months ago

- रेखांकित () पदों का पद परिचय दीजिए ।

(सुरेश), यदि (मैं) बीमार हो (जाऊँ) तो (घर की) व्यवस्था (रुक जाएगी)।​

Answers

Answered by bhatiamona
5

रेखांकित () पदों का पद परिचय :

(सुरेश), यदि (मैं) बीमार हो (जाऊँ) तो (घर की) व्यवस्था (रुक जाएगी)।​

(सुरेश) - संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन।

(मैं) - सर्वनाम , उत्तमपुरुष , पुल्लिंग एकवचन |

(घर की) - जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक।

(रुक जाएगी) - क्रिया, अकर्मक, स्त्रीलिंग,एकवचन, वर्तमानकाल।

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है |  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है |

Answered by sobhitsingh1982
2

Answer:

ok

Explanation:

निम्नलिखित शब्दों के पद-परिचय कुछ इस प्रकार हैं :

सुरेश - व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, सम्बोधन कारक

मैं - पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, "बीमार हो जाऊँ", कर्ता कारक,

घर की - जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, सम्बन्ध कारक

रुक जाएगी - सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, एकवचन, भविष्य काल, "घर की व्यवस्था" कर्म, कर्तृवाच्य

Similar questions