Hindi, asked by harsh934298, 1 year ago


- राखी न भेजने के लिए नाराजगी प्रकट करते हुए बड़ी बहन को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
10

बड़ी बहन को राखी ना भेजने के लिये नाराजगी प्रकट करते हुए पत्र                                                                    

दिनांक : 11 जुलाई 2022

प्रिय दीदी मीनाक्षी

प्रणाम

       दीदी, मैं यहाँ पर कुशल से हूँ, आशा है आप भी सकुशल होगी। मुझे आपने शिकायत है कि लगता है आप अपने छोटे भाई को भूल गयीं। मैं इस रक्षा-बंधन पर आपकी राखी का इंतजार ही करता रह गया परन्तु आपकी राखी नही आयी। माँ भी मुझसे कहने लगीं कि इस बार छाया की राखी नही आयी, क्या बात हो गयी, पत्र लिखकर पूछ।

दीदी, क्या आपने राखी भेजी थी या आप राखी भेजना भूल गयी। मेरी कलाई इस रक्षा-बंधन पर सूनी ही रह गयी। ऐसा पहली बार हुआ है कि रक्षाबंधन पर मेरी कलाई पर आपकी राखी नही बंधी हो। इसका मुझे बड़ा दुख हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है आप अपने इस छोटे भाई को भूली नही हो, आपने राखी अवश्य भेजी होगी लेकिन शायद डाक आदि में किसी गड़बड़ी के कारण मुझे अभी तक राखी नही मिली होगी।

आप जवाबी पत्र द्वारा बताना कि आपने राखी भेजी थी कि नही। आपका और जीजाजी का स्वास्थ्य कैसा है? लिखना। पीहू को मामा की तरफ से ढेर सारा प्यार। माँ-पिताजी की तरफ से आप सभी को स्नेह भरा आशीर्वाद। पत्र का जवाब शीघ्र देना।

शेष अगले पत्र में...

आपका छोटा भाई,

मयंक

#SPJ3

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

बड़ी दीदी के विवाह में शामिल होने के लिए अपने चचेरे भाई को निमंत्रण पत्र लिखिए ।

https://brainly.in/question/10594180?

सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ते हुए धूम्रपान तथा उसके कारण संभावित रोगियों की ओर संकेत करते हुए तथा हानियों के बारे में बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए

https://brainly.in/question/17929002

Answered by roopa2000
1

Answer:

                 बड़ी बहन को राखी ना भेजने के लिये नाराजगी प्रकट करते हुए पत्र                                                                  

दिनांक :  12  जुलाई 2021

प्रिय दीदी वंदना

चरणस्पर्श

 दीदी, मैं यहाँ पर कुशल से हूँ, आशा है आप भी अच्छी  होगी। मुझे आपने ये शिकायत है कि लगता है आप अपने छोटे भाई को भूल ही गयीं। मैं इस रक्षा-बंधन पर आपकी राखी का इंतजार करता रह गया परन्तु आपकी राखी मुझे नही आयी। माँ भी मुझसे कहने लगीं कि इस बार वंदना की राखी नही आयी, क्या बात हो गयी, उसको पत्र लिखकर पूछ।

दीदी, क्या आपने राखी भेजी थी या आप राखी भेजना भूल गयी। मेरी कलाई इस रक्षा-बंधन पर सूनी ही रह गयी। ऐसा पहली बार हुआ है कि रक्षाबंधन पर मेरी कलाई पर आपकी राखी नही बंधी हो। इसका मुझे बड़ा अफ़सोस हो रहा है। मुझे पूरा भरोसा है आप अपने इस छोटे भाई को भूली नही हो, आपने राखी अवश्य भेजी होगी लेकिन शायद डाक आदि में किसी गड़बड़ी के कारण मुझे राखी नही मिली होगी।

आप जवाब पत्र से बताना कि आपने राखी भेजी थी कि नही। आपका और जीजाजी का स्वास्थ्य कैसा है? लिखना। गुड़िया को मामा की तरफ से ढेर सारा प्यार। माँ-पिताजी की तरफ से आप सभी को स्नेह भरा आशीर्वाद। पत्र का जवाब जल्द देना।

बाकि अगले पत्र में...

आपका छोटा भाई,

रमेश

Similar questions