() रेल हड़ताल का नेतृत्व किसने किये था सन् 1974)
(ii) शाह आयोग की स्थापना क्यों की गई थी?
Answers
(i) सन् 1974 रेल हड़ताल का नेतृत्व किसने किये था ?
➲ 1974 की रेल हड़ताल का नेतृत्व जॉर्ज फर्नाडीज ने किया था। 8 मई 1974 को देश में जॉर्ज फर्नांडिस के नेतृत्व में सबसे बड़ी रेल हड़ताल की शुरुआत हुई थी। जॉर्ज फर्नांडीस उस समय रेल मजदूरों रो के संगठन ऑल इंडिया रेलवे फाउंडेशन फेडरेशन के अध्यक्ष थे। रेल कर्मचारी के संगठन उस समय रेल मजदूरों के लिए बोनस की मांग कर रहे थे और सरकार द्वारा मांगे ना माने जाने पर उन्होंने जॉर्ज फर्नाडीज के नेतृत्व में हड़ताल का आयोजन किया।
(ii) शाह आयोग की स्थापना क्यों की गई थी ?
➲ शाह आयोग की स्थापना देश में 1975 से 1977 के दौरान लगाए गए आपातकाल में की गई ज्यादातियों की जाँच के लिए की गई थी। इस आयोग के अध्यक्ष पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे सी शाह थे। इस आयोग की स्थापना 28 मई 1977 में की गई थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me